रांची : कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध भारत के सबसे सफलतम पूर्व कप्तान और रांची के युवराज महेन्द्र सिंह धोनी उर्फ महि झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. लोगों से वोट की अपील करेंगे, ताकि वोट परसेंटेज बढ़ सके. जी हां, झारखंड के प्रमुख सेलेब्रिटी महेंद्र सिंह धोनी को चुनाव आयोग (ECI) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. धोनी अब स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगे, जिसमें वह लोगों से मतदान करने की अपील करते नजर आएंगे.

मतदाता जागरूकता में योगदान

चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाता अपने अधिकारों को समझें और चुनाव प्रक्रिया में भाग लें. धोनी की अपील से खासकर युवा मतदाताओं में उत्साह बढ़ने की उम्मीद है, जिससे मतदान की संख्या में वृद्धि हो सकती है. धोनी के झारखंड से होने के कारण उनका इस अभियान में जुड़ना एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

विभिन्न माध्यमों से प्रचार

स्वीप कार्यक्रम के तहत, धोनी डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया, और टीवी चैनलों के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. ECI के साथ धोनी का जुड़ाव झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाता सहभागिता को बढ़ाने में सहायक होगा. धोनी की यह नई भूमिका न केवल चुनावों में भागीदारी को बढ़ावा देगी, बल्कि लोकतंत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगी.

Share.
Exit mobile version