रांची : ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी को उनके दोस्तों ने ही 15 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं. धोनी ने अपने दो पुराने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रांची सिविल कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत में लिखा गया है कि क्रिकेट अकादमी को लेकर है कोई विवाद है, जिसको लेकर 2017 में एग्रीमेंट हुआ था. जिन लोगों पर एमएस धोनी ने केस दर्ज किया है उनके नाम मिहिर दिवाकर और सौम्या है. धोनी ने लीगल नोटिस भी भेजा है.
दिवाकर ने कथित तौर पर विश्व स्तर पर एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए 2017 में धोनी के साथ एक समझौता किया था. हालांकि, दिवाकर समझौते की शर्तों का पालन नहीं कर पाए. समझौते की शर्तों के अनुसार अरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करने और लाभ साझा करने के लिए बाध्य था, जबकि ऐसा नहीं किया गया.
धोनी की तरफ से इस समझौते को बनाए रखने के लिए कई प्रयास किए गए. हालांकि, अरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी की तरफ से लगातार समझौते में निर्दिष्ट नियमों और शर्तों की अवहेलना की गई. इस वजह से धोनी ने 15 अगस्त, 2021 को अरका स्पोर्ट्स को दिया गया अधिकार पत्र रद्द कर दिया और कई कानूनी नोटिस भेजे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
विधि एसोसिएट्स के माध्यम से एमएस धोनी का प्रतिनिधित्व करने वाले दयानंद सिंह ने दावा किया है कि अरका स्पोर्ट्स ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण धोनी को 15 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. धोनी के दोस्त सिमंत लोहानी, जिन्हें चित्तू के नाम से जाना जाता है. उन्होंने भी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अरका स्पोर्ट्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बाद मिहिर दिवाकर ने उन्हें धमकी दी और दुर्व्यवहार किया.
इसे भी पढ़ें: Corona Alert : एक दिन में कोरोना के 761 नए मामले, 12 लोगों की मौत, JN.1 के 511 केस