चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस सांसद परनीत कौर आज (गुरुवार) बीजेपी में शामिल होंगी. जानकारी के मुताबिक परनीत कौर पटियाला से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. परनीत कौर को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला लिया.
पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार का ही ज्यादातर समय तक कब्जा रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर खुद भी इस सीट से 4 बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर चुकी हैं.
परनीत कौर 14 मार्च में बीजेपी का दामन थाम लेंगी. पटियाला लोकसभा सीट से बीजेपी उन्हें मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस ने 3 फरवरी 2023 को परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया था. लोकसभा की सदस्यता न जाए इस वजह से परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल अब जल्द ही खत्म होने वाला है. लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही इस महीने कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के देखे बिहार बोर्ड का रिजल्ट, जानें कैसे