रांची: रांची नगर निगम द्वारा भविष्य को देखते रांची मास्टर प्लान 2037 तैयार किया गया है. रांची मास्टर प्लान 2037 (अधिसूचित) के अंतर्गत आम लोगों से आपत्तियाँ/सुझाव आमंत्रित किए गए थे. इस क्रम में 15.09.2023 को अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन की अध्यक्षता में प्राप्त आपत्तियों पर विचार-विमर्श करने हेतु शिकायतकर्ताओं के साथ बैठक आहूत की गई. जिसमे आम लोगों द्वारा जमा किए गए आवेदनों और आपत्तियों के कतिपय संशोधन तथा आवश्यक कदम उठाने हेतु सभी के साथ विचार किया गया.
मौके पर उपस्थित 40 शिकायतकर्ताओं द्वारा रोड प्लान में संशोधन करने का अनुरोध किया गया. शिकायतकर्ताओं द्वारा बताया गया कि सभी के प्लॉट रैयती एवं खाली प्लॉट है. जिसमें से कुछ भाग में मकान निर्मित है. अतः मास्टर प्लान में रोड नही बनाया जाए.
विकास योजनाओं में सबका ध्यान
अपर प्रशासक द्वारा कहा गया कि विकास की योजनाओं में आम नागरिकों को कोई तकलीफ़ ना हो इस बात का ध्यान हमेशा रखा जाता है. आपकी आपत्तियो और सुझाव को सरकार तक आवश्य पहुंचाया जाएगा. उनके द्वारा सभी को वांछित दस्तावेजों को पुनः प्रस्तुत करने हेतु कहा गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रांची मास्टर प्लान, 2037 के संशोधन प्रक्रिया में यदि कोई अन्य सुझाव या
संशोधन हेतु 10 अक्टूबर तक लगातार बैठक की जायेगी. मौके पर नगर निवेशक अरुण कुमार, निगम के अभियांतगण तथा नगर निवेशक शाखा के अन्य कर्मी उपस्थित थे.