JoharLive Team
रांची। राजधानी में पहली मंगलवारी पर शहर के विभिन्न हिस्सों से जुलूस निकला। राम नाम की जयकार के साथ अखाड़ाधारी रामनवमी झंडा लेकर पूजन स्थल की ओर निकले। ढोल तासे की धुन पर भाला, बरछी और तलवार चमकती रही। महावीर चौक और राजेंद्र चौक डोरंडा में खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र से घंटों हैरतअंगेज खेल दिखाया। किसी ने लाठी, डंडे का खेल दिखाया तो किसी ने भाला, बरछी के साथ आकर्षक प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न हिस्सों से झडा पूजन करने देर रात तक पारंपरिक महावीर स्थलों पर अखाड़ाधारियों के आने का सिलसिला जारी रहा। सभी अखाड़ाधारी बारी-बारी से महावीर चौक पर करतब दिखाते रहे।
एक दर्जन से ज्यादा अखाड़ाधारी जुलूस के साथ महावीर चौक पहुंचे। रातू रोड, ग्वाला टोली, नौयुवक समिति पिस्का मोड़, चैती दुर्गा पूजा बूटा तालाब, त्रिलोक हवन कुंड रांची विवि के सामने, जय सिंह यादव अखाड़ा रातु रोड बजरंग बली मंदिर, लेक रोड, बड़ा तालाब, शिव शक्ति क्लब, मेकी रोड कचहरी, काटसराय अखाड़ा रोड हरमू, नारी सेना अखाड़ा से अखाड़ाधारी महावीर चौक पहुंचे।
इस अवसर पर जय सिंह यादव, ललित ओझा, सागर कुमार, प्रेम सिंह, विनय सिंह, सागर कुमार आदि उपस्थित थे। अखाड़ाधारियों का किया गया स्वागत।
महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर में अखाड़ाधारी देर रात तक जमे रहे। पिस्का मोड़, प्यादा टोली, थड़पखना, कचहरी चौक, मेनरोड जगहों से आए अखाड़ाधारी व राम भक्तों ने महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में अपने-अपने झडे का पूजन कर प्रसाद चढ़ाया।