Dumka : बिहार नंबर की एक पिकअप वैन दुमका में हादसे का शिकार हो गयी। प्याज से लदी इस वैन से बियर के कई सारे कैन मिले। मिली जानकारी के अनुसार वैन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले अंतर्गत रामपुरहाट की ओर से आ रही थी। झारखंड बॉर्डर की चेकपोस्ट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देखते ही अचानक वाने के ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और वैन भगाने लगा। थोड़ी दूर जाकर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालीपाथार गांव के पिकअप वैन पलट गयी। पुलिस को शक हुआ कि उन्हें देखकर ड्राइवर ने वैन भगाई क्यों? पास जाकर देखा तो वैन में प्याज लदा देखा। पुलिस का माथा ठनका कि हो न हो कुछ तो गड़बड़ है। वैन के अंदर झांका तो पुलिस का माथा चकरा गया। वैन के अंदर बड़ी मात्रा में बियर के कैन मिले। पुलिस ने बियर भरे सभी कैन और गाड़ी को जब्त कर लिया। वहीं, वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
इधर मामले के लेकर शिकारीपाड़ा थानेदार अमित लकड़ा ने बताया कि यह बियर बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। इसमें ड्राइवर अमरेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बरौनी का रहने वाला है। थानेदार ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार वैन ड्राइवर को जेल भेजा जा रहा है।
Also Read : जननी योजना में अनियमितता के आरोप पर बोले मंत्री इरफान- हो रही जांच
Also Read : राष्ट्रगान का अपमान करने पर मोदी के “लाडले” को देना होगा इस्तीफा : कैलाश यादव
Also Read : निकाय चुनाव 2025 के मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप जारी
Also Read : कल से शुरू हो रहा IPL 2025, इन कलाकारों के दमदार और सुरीली आवाज से होगा आगाज
Also Read : बीवी-बच्चों के साथ जा रहे वकील के बेटे को अपराधियों ने मा’री गो’ली, फिर…
Also Read : जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिला नोटों का पहाड़, हुआ तबादला