धनबाद: टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के कर्णपुरा में एक केन बम बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है. रांची से बम निरोधक दस्ता बुलाकर बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर राजीव मुर्मू नामक शख्स को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह पुलिस ने कुछ दिन पहले कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
जिनकी निशानदेही पर ही कर्णपुरा गांव की झाड़ियों से शक्तिशाली केन बम बरामद किया गया. धनबाद में केन बम को डिफ्यूज करने के बाद संदेह के आधार पर राजीव मुर्मू नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद गिरिडीह पुलिस अपने साथ ले गई है. खबर के अनुसार केन बम से नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे. जिसे समय रहते विफल कर दिया गया.