पाकुड़: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, स्टूडेंट्स फेडरेशन, अखिल भारतीय किसान सभा एवं सीटू पाकुड़ की ओर से कोलकाता आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. जुलूस पाकुड़ बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट से मुख्य सड़क होते हुए गांधी चौक तक पहुंचा. जहां कैंडल मार्च और नुक्कड़ सभा में सैकड़ों महिलाओं, छात्र, किसानों और मजदूरों ने भाग लिया. नुक्कड़ सभा को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के केंद्रीय कमेटी के सदस्य शिवानी पाल, महिला समिति के जिलाध्यक्ष मुकुल भट्टाचार्य, सीटू के जिला अध्यक्ष नादिर हुसैन, सीटू के जिला कमेटी के सदस्य माणिक दुबे ने संबोधित किया. सभा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे, दोषियों को फांसी दिलाने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई.