रांची: पुलवामा में शहीद जवानों की याद में संत जेवियर कालेज एनएसएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा कॉलेज परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक गया. 14 फरवरी 2019 को श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सेना को ले जा रहे वाहन पर हमला हुआ था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. भारत के इतिहास में 14 फरवरी ब्लैक डे के रूप में दर्ज हो गया. छात्र-छात्राओं ने शहीदों के प्रति आभार व्यक्त किया और देशभक्ति के नारे लगाए. वहीं कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया गया.
ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय किसान मेले का समापन, किसानों को किया गया पुरस्कृत
ये भी पढ़ें: कोयला कारोबारी अभिषेक हत्याकांड का राज खोलेगा भीखन गंझू, पूछताछ के लिए रांची पुलिस ने लिया रिमांड पर
ये भी पढ़ें: 23 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट, जाने क्या है टिकट की कीमत
ये भी पढ़ें: किसानों को जरूर मिलेगा न्याय, कांग्रेस सत्ता में आई तो एमएसपी को करेंगे लागू : राजेश ठाकुर
ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला : सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठा समन भेजा