रांची: सोमवार को राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर जेएसएससी के कैंडिडेट्स ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएसएससी चेयरमैन का विरोध किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कैंडिडेट्स का कहना था कि झारखंड सरकार होनहार युवाओं का भविष्य खराब करने पर तूली हुई है. कई वर्षों के बाद जेएसएससी की परीक्षा ली गई. कैंडिडेट्स परीक्षा देने के बाद घर भी नहीं पहुंचे थे कि परीक्षा स्थगित करने का नोटिस जारी हो गया. इससे सरकार की मंशा साफ झलकती है. साथ ही यह भी पता चलता है कि सरकार योग्य कैंडिडेट्स के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार परीक्षा ढंग से और पारदर्शी तरीके से नहीं कराती है तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
सालों से कर रहे तैयारी
इसके अलावा कुछ कैंडिडेट्स का कहना था कि हमलोग सालों से जेएसएससी की तैयारी कर रहे थे. लेकिन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पिछली बार भी जेएसएससी की परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे. झारखंड सरकार मौन है और उम्मीदवारों में निराशा है. इतनी मेहनत करने के बाद भी जब परीक्षा ही क्लियर न हो तो फिर क्या कहा जा सकता है. कैंडिडेट्स ने यह भी कहा कि किस तरह से हमलोग एग्जाम देने के लिए अलग-अलग सेंटरों पर गए. किसी को ठीक से खाना नहीं मिला तो कोई ट्रेन में बैठकर ही सेंटर तक पहुंचा. लेकिन सरकार को हमारी परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: थैंक्स जमशेदपुर पुलिस, उम्मीद नहीं थी गुम हुआ मोबाइल वापस मिलेगा
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.