पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की कथित खबरों के बाद शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में छात्रों ने हंगामा किया. परीक्षा राज्यभर के 36 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जा रही थी. दोपहर 1 बजे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दावा किया गया कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है. इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, बीपीएससी ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया और इसे शरारती तत्वों की साजिश बताया.
बता दें कि 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे. पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए. परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:30 बजे से प्रवेश की अनुमति दी गई और 11:00 बजे तक प्रवेश बंद कर दिया गया. बीपीएससी ने प्रश्नपत्र लीक रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए थे. आयोग ने बताया कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों में प्रिंट करवाए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले ही यह तय किया गया कि किस केंद्र पर कौन सा प्रश्नपत्र इस्तेमाल होगा. प्रश्नपत्रों का वितरण लॉटरी सिस्टम के जरिए किया गया, जिसमें सभी जिलाधिकारियों को सूचित किया गया. परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. बीपीएससी ने दावा किया कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ आयोजित की गई और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई.