बोकारो: होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में हुई धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने मेधा सूची को रद्द करने की मांग को लेकर बोकारो उपायुक्त कार्यालय के पास धरना दिया. अभ्यर्थियों ने होमगार्ड की बहाली में धांधली का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों ने मांग कि है की जो जिला प्रशासन के द्वारा 1/1/ 2024 को होमगार्ड भर्ती की मेधा सूची प्रकाशित की गई थी उसे रद्द किया जाए और सही से जांच कर नई मेधा सूची जारी किया जाए. अभ्यर्थियों का आरोप है कि बहाली के समय जो अभ्यर्थी सभी श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन किए हैं, उन लोगों का मेधा सूची में नाम प्रकाशित नहीं की गई है. वहीं वैसे लोगों के नाम प्रकाशित किए गए हैं, जो एग्जाम में फेल हुए हो या फिजिकल टेस्ट में फेल कर गए हो. अभ्यर्थियों ने मेधा सूची में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की है. साथ ही गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ने लिया एक्शन, कई पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

Share.
Exit mobile version