धनबाद : जिले के हीरापुर हटिया बाजार में नगर निगम ने अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया. हटिया बाजार में सड़क के दोनों किनारे बांस की छावनी लगाकर पूरी तरह से सड़क को घेरे हुए थे, उसी को देखते हुए नगर निगम के द्वारा आज अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. आए दिन इस तरह से जाम लगे होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी.

नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखें. प्रचार-प्रसार के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को लेकर बराबर लोगों को सूचना दी जा रही है. इसके बाद जिला प्रशासन वैसे दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगा, जो सड़क को अतिक्रमित कर दुकान लगाएंगे. साथ ही अधिकारी ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी चलता रहेगा.

इसे भी पढ़ें: काले हीरे के काले कारोबार पर शिकंजा, पिपराडीह और जमुनिया से 100 टन कोयला जब्त

इसे भी पढ़ें: वाहन चालकों को बड़ी राहत : नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, NHAI ने फैसला लिया वापस

 

Share.
Exit mobile version