देवघर: भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बाबामंदिर परिसर को तंबाकू मुक्त बनाने का अभियान शुरू कर दिया है. पहले चरण में मंदिर कैंपस और चारों ओर तंबाकू मुक्त क्षेत्र का पोस्टर लगाया जा रहा है. एम्स के वाइटल स्ट्रैटजिस तंबाकू कंट्रोल प्रोजेक्ट के मुख्य अन्वेषक और एम्स देवघर के निदेशक प्रो. डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि बाबामंदिर और उसके आसपास के 91 मीटर के दायरे को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने की योजना है. इसके लिए क्रमबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है. पहले चरण में मंदिर कैंपस और आसपास इलाके में पोस्टर साट कर स्थानीय लोग, दुकानदार, पुरोहितों को जागरूक किया जा रहा है. अभियान में संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर, आईएमए देवघर, पंडा धर्मरक्षिणी सभा देवघर, बाबा मंदिर प्रशासन, देवघर नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग देवघर से भी सहयोग लिया जा रहा है. बाबामंदिर और इसके 100 गज के दायरे में तंबाकू का सेवन, खरीद-बिक्री और इसके विज्ञापन पर पूरी तरह से रोक रहेगा. पूजा करने मंदिर पहुंचने वाले श्रदधालुओं को भी इसकी जानकारी दी जाएगी. क्षेत्र में पुरोहितों, दुकानदारों को काउंसलिंग के माध्यम से बाबा मंदिर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने में सहयोग करने को कहा जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि मंदिर के आसपास के दुकानदारों को तंबाकू सामग्री नहीं बेचने की हिदायत दी गई है.बाबा मंदिर और इसके 100 गज के दायरे में तंबाकू की खरीद-बिक्री और विज्ञापन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा. अभियान में चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, एम्स के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ संदीप भट्टाचार्य, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, एम्स के डॉ. विनायगामूर्ति, डॉ. अरशद अयूब, डॉ. उज्जवल कुमार, चेंबर के उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, कार्यकारिणी सदस्य संजय मालवीय, लक्ष्मण पटेल, कनिष्क कश्यप, बाबा मंदिर क्षेत्र दुकानदार संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, बाबा मंदिर सफाई कार्य एजेंसी के सचिव एसपी भुईयां शामिल हुए.