रांची : साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए राज्य में अभियान तेज कर दिया जायेगा. अब साइबर अपराधी सीआईडी की नजर से बच नहीं सकेंगे. हुआ यूं कि बुधवार को झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने प्रतिबिंब एप लॉन्च किया है. इस एप के जरिये राज्य के किसी भी गुप्त स्थान पर छिपे साइबर अपराधी को आसानी से पकड़ा जायेगा. विशेषकर यह एप जामताड़ा, देवघर, मधुपुर, दुमका जिलों में ज्यादा इस्तेमाल होगा. इसके जरिए वे साइबर अपराधों के गतिविधियों पर नजर रख पाएंगे.
राज्यभर में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर राजधानी रांची में वर्कशॉप चल रहा है. इसमें वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और यूपी के अधिकारी के साथ ईडी, सीबीआई, DOT, DIB और आरबीआई के अधिकारी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में साइबर के जामताड़ा जोन 02 और राज्य के सभी साइबर अधिकारी मौजूद रहें.
इसे भी पढ़ें: झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर सक्रिय दुर्दांत नक्सली नवीन यादव ने किया आत्मसमर्पण, झारखंड सरकार ने रखा था 15 लाख का ईनाम