साहिबगंज : दो दिवसीय शिविर में 05-06 दिसंबर को Jharkhand & Bihar (sub area) की देखरेख में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए साहिबगंज कॉलेज झारखंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भूतपूर्व सैनिक संघ साहिबगंज के संरक्षक सूबेदार मेजर नागेंद्र नाथ, अध्यक्ष, तेज नारायण राय, गौतम गिरी अमित तोदी अनिल कुमार, समीर चंद्र रक्षित तथा मीडिया कर्मी व पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ कैंट की तरफ से आया समन्वय समाधान दल भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां व उनके आश्रित उपस्थित रहे.
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ कैंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल के द्वारा भेजे गए समन्वय समाधान दल ने भूतपूर्व सैनिकों वह वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं को ध्यान से सुना तथा भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अभिलेख कार्यालय तथा पेंशन विभाग की विसंगतियो को दूर किया गया तथा त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया. इस आयोजन में उपस्थित लगभग 40 भूतपूर्व सैनिक व उनके वीर नारियों व उनके आश्रितों का आभार समन्वय समाधान दल के द्वारा प्रकट किया गया. समन्वय समाधान दल के सभी शिकायतों एवं समस्याओं का निपटान किया जा रहा है.