बैंगलुरु: जब भी हम काही बाहर जाते है अपने सैफ्टी से लेकर हर चीज का बहुत ख्याल रखते ताकि हुमए किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े. और बात अगर होटल में रुकने का बने तो हम अपनी प्राइवसी को ज्यादा वैल्यू देते है. होटल में रुकने का मजा ही कुछ और होता है, लेकिन टेक्नोलॉजी का विकास इतनी तेजी से हो रहा है कि कहीं अनजान जगह आने जाने पर भी सेफ्टी और सिक्योरिटी का डर रहता है. इस बीच प्राइवेसी से जुड़ा एक मामला बेंगलुरु के एक मशहूर कॉफी आउटलेट से सामने आया है. यहां एक महीला ने कैफे के एक टॉयलेट में कूड़ेदान के अंदर रखा हुआ मोबाइल फोन पाया जो
जाने ऐसे सिचूऐशन में किस चीज का रखे ख्याल
इस तरह जब बातें सामने आती है तो डर पैदा हो जाता है, और इसलिए ये जरूरी है कि हम जब भी किसी होटल में रुके या रेस्टोरेंट के वॉशरूम में जाएं तो अपने प्राइवेसी को जरूर ध्यान में रखें और हिडेन कैमरे की जांच जरूर कर लें.
सबसे पहले तो किसी भी कैमरे की विजुअली ढूंढने की कोशिश करें. किसी भी होटल रूम में एंट्री करने के ठीक बाद बाथरूम, बेडरूम आइने के पीछे, स्मोक डिटेक्टर या लैंप के पास खुद ही चेक करें. आमतौर पर ऐसी जगहों पर ही कैमरों को छुपाया जाता है.