कोलकाता : संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न और जमीन पर कब्जा मामले की जांच सीबीआई करेगी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. बताते चलें कि संदेशखाली मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर आरोप हैं. शाहजहां शेख ईडी टीम पर हमले का भी आरोपी है.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध और जमीन हड़पने के आरोपों की कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच का आदेश दिया. पिछले गुरुवार को हाईकोर्ट ने संदेशखाली की घटना को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने संदेशखाली में हुई हिंसा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह मामला बेहद शर्मनाक है. प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. कोर्ट ने कहा था कि संदेशखाली मामले में जिला प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार दोनों को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हाई कोर्ट ने कहा कि ‘यहां 100 प्रतिशत जिम्मेदारी सत्तारूढ़ सरकार की है. अगर किसी भी नागरिक की सुरक्षा खतरे में है तो सरकार जिम्मेदार है. अगर पीड़िता के वकील जो कह रहे हैं उसमें एक फीसदी भी सच्चाई है तो ये बेहद शर्मनाक है.
इसे भी पढ़ें: एनआईए के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को बचाना चाहती हैं ममता बनर्जी: अमित शाह