Joharlive Team
रांची। कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन 4.0 में झारखंड सरकार स्ट्रेटजी तैयार कर रही है। इसे लेकर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक रांची के स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग के नए सभागार भवन में हो रही है।
इस बैठक में मंत्रिमंडलीय उपसमिति के संयोजक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामेश्वर उरांव, चंपई सोरेन और सत्यानंद भोक्ता के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक में लॉकडाउन 4.0 को लेकर राज्य सरकार किन-किन क्षेत्रों में रियायत देगी और अलग-अलग इलाकों को किस जोन में श्रृंखलाबद्ध किया जाएगा, इसको लेकर भी चर्चा होनी है।