रांची : राज्य सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलायी है. बैठक शाम चार बजे होगी. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति के मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बता दें कि राज्यपाल ने नियोजन नीति से संबंधित प्रस्ताव को अपनी टिप्पणी के साथ विधानसभा को लौटा दिया है. राज्यपाल द्वारा दी गयी टिप्पणी पर विचार करते हुए पुनः खतियान आधारित नियोजन नीति को परिभाषित करने पर विचार कर रही है. कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा कई अन्य विधेयक को भी स्वीकृति दी जानी है.
इसे भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात झारखंड पुलिस के जवान की बिगड़ी तबियत, मौत