राजस्थान : राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है. राजधानी जयपुर में राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 12 कैबिनेट, पांच राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और पांच राज्यमंत्री बनाए गए हैं. अब भजनलाल कैबिनेट में कुल 25 सदस्य हो गए हैं. 22 मंत्रियों के अलावा एक सीएम भजनलाल और दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा शामिल हैं. इसके साथ ही भजनलाल कैबिनेट में अब कुल 25 सदस्य हो गए हैं.
अभी भी मंत्रिमंडल में पांच स्थान रिक्त रखे गए हैं. राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं. नियमानुसार उनमें से 15 फीसदी यानी 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल के गठन में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को पूरी तरह से साधा गया है. वहीं इस शपथग्रहण में बीजेपी ने एक बार फिर से चौंकाते हुए सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. टीटी अभी चुनाव लड़े नहीं हैं.
ये विधायक बनाए गए हैं कैबिनेट मंत्री
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर, गजेन्द्र सिंह खींवसर लोहावट, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा, बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल, जोगाराम पटेल लूणी, मदन दिलावर रामंगज मंडी, सुरेश रावत पुष्कर, अविनाश गहलोत जैतारण, जोराराम कुमावत सुमरेपुर, हेमंत मीणा प्रतापगढ़, कन्हैयालाल चौधरी मालपुरा और सुमित गोदारा लूणकरणसर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
ये बने हैं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
संजय शर्मा अलवर, गौतम कुमार दक बड़ी सादड़ी, सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी श्रीकरणपुर, झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपुर और हीरालाल नागर सांगोद को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. वहीं डॉ. मंजू बाघमार, सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, नावां विधायक विजय चौधरी, गुढ़ामालानी विधायक केके विश्नोई और नगर विधायक जवाहर सिंह बेडम को राज्यमंत्री बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: 2023 की बड़ी घटनाएं : उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाये गए 41, बालासोर ट्रेन हादसे में 292 की गई जान