नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू किए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आ गया है. अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मोदी सरकार ने आज नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि ये नियम अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को हमारे देश में नागरिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की है और उन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए हमारे संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया है.

ये भी पढ़ें: CAA लागू होने के बाद बोली बीजेपी, जो कहा सो किया…

ये भी पढ़ें: BREAKING: केंद्र सरकार ने CAA को लेकर जारी की अधिसूचना

ये भी पढ़ें: छह महीने पहले ही CAA के नियमों को अधिसूचित करना चाहिए था : ममता बनर्जी

ये भी पढ़ें: चुनाव को ध्रुवीकृत करने के लिए लागू किया गया CAA : कांग्रेस

ये भी पढ़ें: जब देश के लोग बाहर जाने पर मजबूर, तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून’ लाने का क्या मतलब : अखिलेश यादव

Share.
Exit mobile version