देवघर: बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेलखंड के बीच 24 अक्टूबर से चार माह तक सभी मेमू ट्रेन सेवाएं रद्द रहेगी. इस दौरान रेल अंडर (आरयूआर) के निर्माण कार्य होगा. रेलवे आसनसोल डिवीजन की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जसीडीह और देवघर के बीच 6 नई विशेष मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह विशेष ट्रेन पूरे दिन अलग-अलग समय पर निश्चित होकर चलेंगी, जिससे दोनों स्टेशनों के बीच संपर्क बना रहेगा. इस संबंध में रेल मंडल के पीआरओ दीप्तिमय दत्ता ने बताया कि जसीडीह बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के दरम्यान रेल अंडर रेल (आरयूआर) ब्रिज निर्माण के लिए 24 अक्टूबर से 4 महीने के लिए ट्रेन परिचालन जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेगी.
हालांकि यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने इस अवधि में जसीडीह और देवघर के बीच 6 नई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. बायपास निर्माण का पूरा होने के बाद नॉन स्टॉप ट्रेनों को बाईपास से डाइवर्ट करने से यात्री ट्रेनों के लिए यात्रा समय में कमी आएगी. इसके अतिरिक्त इस मार्ग से माल की ढुलाई से की वजह से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने और स्थानीय व्यवसाय को लाभ मिलने व रोजगार के लिए नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है. रेल बाईपास नई बाईपास की शुरूआत के साथ आसनसोल मंडल के लिए एक परिवर्तनकारी कदम है. इससे यात्री सुविधा और माल ढुलाई दक्षता दोनों को बढ़ावा मिलेगा. पूर्वी रेलवे का आसनसोल मंडल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. जो रेल संपर्क को बढ़ाने, यातायात को कम करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य करेगा.