Bokaro : बोकारो जनरल अस्पताल की डॉ आर्या झा की बॉडी उनके कमरे से बरामद की गई. मिली जानकारी के अनुसार, डॉ आर्या बीती देर रात DNB गर्ल्स हॉस्टल स्थित अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. ड्यूटी से लौटने के बाद डॉ आर्या की सहकर्मी को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद हॉस्टल में शोर शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सिटी DSP आलोक रंजन व सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी स्पॉट पर पहुंचे. पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर संजय कुमार फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व टेक्निकल सेल की टीम के साथ जांच में जुट गए है. पुलिस को मृतका डॉ आर्या झा के कमरे से एक सुसाइड नोट, लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है.
सुसाइड नोट में लिखा है कि, “सॉरी मम्मी-पापा, आई कैन नॉट वर्क… मुझे मेरे मन माफिक डिपार्टमेंट नहीं मिला…”. बता दें की डॉ आर्या झा मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के गुरुआरा गांव की रहने वाली थी. सूचना मिलने पर आज (सोमवार) सुबह मृतका के पिता संजीव कुमार झा बोकारो सेक्टर चार थाना पहुंचे. उन्होंने इंस्पेक्टर संजय से मिलकर सभी कागजी कार्रवाई पूरी की और अपना बयान दर्ज करवाया. उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. वे अपनी बेटी का बॉडी एंबुलेंस में लेकर समस्तीपुर चले गये.
Also Read : पटाखे की दुकान में लगी भीषण आ’ग, 4 बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौ’त
Also Read : शादी समारोह से लौट रहे शख्स की गो’ली मारकर ह’त्या
Also Read : RPF कांस्टेबल परीक्षा के लिए ADMIT CARD जारी
Also Read : DGP अनुराग गुप्ता ने पत्रकारों के समक्ष स्वीकारा, कहा – झारखंड में अपराध की प्लानिंग जेल से
Also Read : झारखंड HC से मानहानि केस में राहुल गांधी की याचिका ली गई वापस
Also Read : पूर्व CM के घर ED की रेड