रांची : बंगाल की खाड़ी में बने टर्फ का असर 21 मार्च तक झारखंड में रहेगा. दिन में धूप निकलेगी और शाम को तेज हवा के साथ बारिश होगी. 20 मार्च को इसका ज्यादा असर रहेगा. 21 से इसका असर कम होना शुरू हो जाएगा. 22 मार्च से मौसम शुष्क हो जाएगा. 25 मार्च तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
इधर, मंगलवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहा. सुबह से दोपहर तक बादलों और धूप का आना-जाना जारी रहा. इसके बाद तेज हवा और गरज के साथ कई जगहों पर बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में रामगढ़ जिले में सबसे अधिक करीब 40 मिमी बारिश हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर अगले दो दिनों तक झारखंड में रहेगा. 21 मार्च के बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा. इसके असर से झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. बुधवार को तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. राजधानी रांची के आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.