Joharlive Desk

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि बीते 28 दिनों से 17 जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों से देशभर के 80 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना वायरस महामारी की जांच के लिए चीन से मंगवाई गईं टेस्टिंग किट ने धोखा दे दिया। इसके बाद अब भारत ने अपने यहां पर ही टेस्टिंग किट बनाने पर काम शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही हम अपने यहां टेस्टिंग किट बना लेंगे, इसके बाद एक दिन में एक लाख टेस्ट किए जा सकेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम मई महीने तक भारत में RT-PCR, टेस्टिंग किट बनाने में सफल हो जाएंगे। इसको लेकर सारी प्रक्रिया पूरी गई है, सिर्फ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से अनुमति मिलने के बाद प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा, 31 मई तक देश में रोजाना एक लाख टेस्ट हो पाएंगे।

हर्षवर्धन ने आगे कहा कि पिछले सात दिनों से 80 जिलों में कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है। 47 जिलों में, पिछले 14 दिनों से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जबकि 39 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं 17 जिलों में पिछले 28 दिनों से एक भी मामला नहीं आया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले 14 दिनों में हमारे यहां मामले दोगुने होने की दर 8.7 रही। जबकि पिछले सात दिनों से यह दर 10.2 है। वहीं पिछले तीन दिनों से यह दर मोटे तौर पर 10.9 है।

Share.
Exit mobile version