रांची : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 12825/12826 रांची-आनंदविहार टर्मिनल संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 18624/18623 हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस में स्थाई रूप से कोच संयोजन में वृद्धि की गयी है. जिससे कि इन 4 ट्रेनों में पहले से ज्यादा पैसेंजर सफर कर सकेंगे.
ट्रेन संख्या 12825 रांची आनंदविहार टर्मिनल संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28-12-2023 से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर का 01 संयुक्त कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच तथा वातानुकूलित 3-टियर (इकोनोमी) के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाए जायेंगे.
ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार टर्मिनल- रांची संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 30-12-2023 से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर का 01 संयुक्त कोच, वातानुकूलित 2- टियर के 02 कोच तथा वातानुकूलित 3-टियर (इकोनोमी) के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाए जायेंगे. स्थाई रूप से कोच संख्या में वृद्धि के पश्चात इन ट्रेनों का कोच संयोजन निम्नानुसार होगा एल. जेनरेटर यान का 01 कोच, एल एस आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 3-टियर (इकोनोमी) के 02 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर का 01 संयुक्त कोच एवं वातानुकूलित रसोई यान का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28-12-2023 से वातानुकूलित 3-टियर (इकोनोमी) का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया जाएगा.
ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा प्रारम्भ दिनांक 31-12-2023 से वातानुकूलित 3-टियर (इकोनोमी) का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया जाएगा.
स्थाई रूप से कोच संख्या में वृद्धि के पश्चात इन ट्रेनों का कोच संयोजन निम्नानुसार होगा एल. जेनरेटर यान का 01 कोच, एल एस आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर (इकोनोमी) का 01 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 02 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच कुल 22 कोच होंगे.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, 16 घायल