पटना: बिहार के मधुबनी जिले के सैनी गांव में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को चर्चा का विषय बना दिया है. चोरों ने एक बंद घर से करीब 7 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली, जिसमें 85 हजार रुपये नगद, ज्वेलरी, एक एलईडी और जमीन के कागजात शामिल हैं.

 पूरा मामला

जब गृहस्वामी संजय गिरी अपने बीमार बुजुर्ग के इलाज के लिए दरभंगा के अस्पताल गए थे. घर सुनसान देख कर चोरों ने रात के समय चोरी को अंजाम दिया. वे दीवार फांदकर घर में प्रवेश किए और मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर के सामान को खंगाल डाला. चोरों ने गोदरेज, ड्रेसिंग टेबल, बक्सा और कई तिजोरियां तोड़कर संपत्ति चुरा ली.

चोरी की सूचना मिलते ही गांव में लोग इकट्ठा हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.  परिजनों ने बताया कि वे 14 अक्टूबर से अस्पताल में थे, जिसके चलते चोरों को मौका मिल गया. ग्रामीणों ने पुलिस के गश्त की कमी को लेकर नाराजगी जताई है. एक समाजसेवी ने कहा, “गांव में कभी पुलिस गश्त करते हुए नहीं देखी गई, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं.”

 

Share.
Exit mobile version