रांची। सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ व चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों के जवाब देने के लिए कारोबारी विष्णु अग्रवाल कार्यालय पहुंचे है। ईडी में विष्णु अग्रवाल से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, आगामी 26 जून को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पूर्व में भी ईडी कार्यालय में जवाब दे चुके है विष्णु अग्रवाल
पूर्व में विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वे कार्यालय गए भी थे, लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने समय की मांग की थी।
उनसे रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन व प्रेम प्रकाश से रिश्ते, विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री मामले के अलावा फर्जीवाड़ा करने में सहयोग करने वालों के बारे में ईडी जानकारी