रांची। चेशायर होम रोड में जमीन खरीद-बिक्री मामले में सोमवार को राजधानी के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे है। ईडी कार्यालय में अधिकारियों के सवालों का जवाब देने आए है। ईडी कार्यालय में उनसे पूछताछ शुरू हो गयी है। इससे पूर्व विष्णु अग्रवाल को दो व्यक्ति पकड़ कर ईडी कार्यालय के अंदर प्रवेश करवाये थे। संभावना जतायी जा रही है कि उनकी तबियत सही नहीं है।
निलंबित आईएएस छवि रंजन को विष्णु अग्रवाल द्वारा कराया गया था गोवा ट्रिप
निलंबित आईएएस छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही हैं। अब तक की जांच में एजेंसी ने दावा किया है कि वर्ष 2020-2022 के दौरान रांची के डीसी के रूप में छवि रंजन ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया है। इसके साथ ही व्यक्तिगत लाभ के लिए कई भू-माफियाओं को अनुचित लाभ पहुंचाया। उन्होंने पैसों की रिश्वत भी स्वीकार की।
पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश के माध्यम से बड़गाईं मौजा स्थित एक भूखंड को प्रतिबंधित सूची से हटाया और कई व्यक्तियों से एक करोड़ रुपये की वसूली की गयी। इतना ही नहीं चेशायर होम रोड की विवादित भूमि का म्यूटेशन विष्णु अग्रवाल और उनकी पत्नी के नाम पर करने के लिए बड़गाईं सीओ मनोज कुमार पर भी रांची डीसी रहते हुए छवि रंजन ने दबाव बनाया था। इसके एवज में विष्णु अग्रवाल ने छवि रंजन के लिए गोवा ट्रिप का इंतजाम किया और ताज अगोडा होटल में उनके रहने और घूमने की व्यवस्था करवाई।