रांची : झारखंड के चर्चित कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल आज सुबह 11 बजे ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर विष्णु अग्रवाल पेश नहीं हुए थे। जबकि ईडी ने नोटिस भेजकर हाजिर होने को कहा था, इसके बावजूद वे ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए थे।

जमीन खरीद बिक्री मामले में होगी पूछताछ

झारखंड के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल को आज ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होना है। रांची में चेशायर होम, पुगडू, सिरमटोली, सेना जमीन समेत कई अन्य जमीन की खरीद बिक्री में विष्णु अग्रवाल की भूमिका संदेहास्पद है। ईडी ने 17 जुलाई को पूछताछ के लिए विष्णु अग्रवाल को बुलाया था, लेकिन तब बीमारी की बात कह वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। विष्णु अग्रवाल ने ईडी से तीन सप्ताह का वक्त मांगा था, लेकिन एजेंसी ने अधिक वक्त नहीं देते हुए 26 जुलाई को दिन के 11 बजे की उपस्थिति का समन भेज दिया था।

Share.
Exit mobile version