Joharlive Team
रांची। राजेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजय नायक ने 1 दिन पहले कोर्ट में सरेंडर किया था उसके बाद पुलिस उसे चार दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस रिमांड पर लिए गए कई हत्याकांड के आरोपी संजय नायक से नामकुम थाना में पूछताछ की है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, मुख्यालय 1 डीएसपी नीरज कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और एसएसपी की स्पेशल टीम ने संजय नायक से घंटों पूछताछ की है। संजय नायक का पीएलएफआई संगठन से संबंध के बारे पूछताछ जारी है।
राजेश नायक जमीन कारोबारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी संजय नायक पिछले 10-15 महीनों से फरार चल रहा था, जिन्हें पुलिसिया दबाव के कारण हारकर कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा। संजय नायक की पीएलएफआई संगठन से भी सांठगांठ होने की आशंका पुलिस जता रही है, जिसको लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।
आरोपी संजय नायक सहित कई लोग इसमें नामजद अभियुक्त थे, जिसमें कई लोगों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार भी किया गया था। वहीं, तीन लोग जो मुख्य आरोपी थे वह अभी फरार चल रहे थे, जिसमें से संजय नायक ने कोर्ट में सरेंडर किया है। कई हत्या और अपराध से जुड़े संजय नायक की पिछले कई महीनों से पुलिस को तलाश थी अब जमीन कारोबारी राजेश नायक हत्या का खुलासा पुलिस के लिए आसान हो जाएगा।