रांची: पुणे के व्यवसायी यशवंत हिरामन विनोदे अपहरण मामले में साहेबगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साहेबगंज पुलिस की टीम ने गोल ढाब चुआड़ के दियारा से सुबह 5 बजे के करीब अपहृत व्यक्ति यशवंत हिरामन विनोदे को सकुशल बरामद किया. वहीं अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों में नसीम अख्तर और लल्लु शेख शामिल है. हालांकि, इस कांड का मास्टरमाइंड राजू समेत अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. यह कार्रवाई राजमहज पुलिस ने पुणे पुलिस की सूचना पर की. एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में राजमहल थानेदार सरवर गुलाम और क्यूआरटी ने छापेमारी कर व्यवसायी को सकुशल बरामद किया है.

किरायेदार ने घुमाने के बहाने पुणे से लाया था बंगाल

पुलिस के अनुसार पुणे के व्यवसायी यशवंत हिरामन विनोदे को उनके ही किरायेदार राजु ने घुमने के बहाने पहले कोलकाता अपने साथ लाया. फिर कोलकाता में घुमने के बाद उसे झारखंड के इलाके में लाया और साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया. हालांकि, व्यवसायी के परिवार को इस बात की भनक तक नहीं थी. लेकिन, शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं ने अपहृत व्यक्ति के फोन से उनके पुत्र के मोबाईल पर फोन कर एक करोड़ रूपये फिरौती की मांग की. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी परिवार के सदस्यों को हुई और परिजनों ने मामले की जानकारी हिंजेवाडी थाना को दी.

पुणे पुलिस ने मालदा और साहेबगंज एसपी से किया संपर्क

अपहरण मामले की गंभीरता को देखते हुए पूणे क्राईम ब्रांच की एक टीम मालदा एवं साहेबगंज के लिए रवानी हुई और इसी दौरान टीम के द्वारा तकनीकी सहायता से कुछ लीड डेवलभ किया गया और अपहृत की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी में सहयोग हेतु बीते रात साढ़े 12:30 बजे पुलिस अधीक्षक, मालदा एवं पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज से सम्पर्क किया. पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज के द्वारा इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा पूरी रात राधानगर क्षेत्र के विभिन्न दियारा (पलाशगाछी, प्राणपुर, बानुटोला तथा गोल ढाब) के बिहड़ो में नाव से तथा पैदल खोजबीन किया जाता रहा और अभियुक्त अपना स्थान बदलते रहे. इसी दौरान गोल ढाब चुआड़ के दियारा से सुबह अपहृत व्यक्ति यशवंत हिरामन विनोदे को सकुशल बरामद किया तथा 02 अपहरणकर्त्ता को पकड़ा गया. वहीं, अन्य अभियुक्त गंगा नदी में कुदकर भागने में सफल रहे.

Share.
Exit mobile version