रांची। जमीन घोटाला केस में कारोबारी बिष्णु अग्रवाल आज ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। उन्होंने खुद को बीमार बताकर 3 हफ्ते की मोहलत मांगी है। गौरतलब है कि चेशायर होम रोड और गडु में जमीन डील में बिष्णु अग्रवाल की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने उनको समन किया था। गौरतलब है कि चेशायर होम रोड में फर्जी कागजातों के जरिए जमीन की डील के बाद नामकुम अंचल के पुगडू मौजा में 9.30 एकड़ खासमहाल जमीन की डील को लेकर बिष्णु अग्रवाल से पूछताछ होनी थी।
बता दें कि ईडी कारोबारी बिष्णु अग्रवाल से चेशायर होम रोड की जमीन को लेकर 3 बार पूछताछ कर चुकी है। आज ईडी ने उन्हें पुगडू की जमीन से जुड़े दस्तावेजों और बैंक स्टेटमेंट के साथ बुलाया था। बिष्णु अग्रवाल द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहाल जमीन की डील से जुड़े 17 लोगों को ईडी द्वारा समन किया गया है। 19 जुलाई के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। ईडी ने जून महीने में ही पुगडू जमीन डील से जुड़े सारे दस्तावेज जिला प्रशासन से हासिल किए थे। बताया जाता है कि 9 अगस्त 2019 को बिष्णु अग्रवाल ने यह जमीन खरीदी थी।