कारोबारी अमित अग्रवाल को SC से झटका, न्यायधीश संजीव खन्ना एवं न्यायधीश जे के माहेश्वरी की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राहत देने से किया इनकार, अदालत ने कहा पहले हाईकोर्ट का करे रुख.
कारोबारी अमित अग्रवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पेश की थी दलील