दुमका: उपराजधानी दुमका की बेटी अंकिता की मौत के बाद पूरे जिला के लोग काफी दुखी और मर्माहत हैं. कई सामाजिक संगठनों ने आज बाजार बंद का आह्वान किया था. लेकिन, इसके लिए किसी को भी सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि लोगों ने खुद अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर रखे हैं. पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. इधर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे हैं.

दुमका की बेटी अंकिता, जिसे एक वहशी ने जलाकर मार डाला है. इस तरह से अंकिता की मौत के बाद स्थानीय लोग दुखी होने के साथ साथ काफी आक्रोशित भी हैं. वे सरकार पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि दोषी शाहरुख को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए और यह सुनिश्चित की जाए कि ऐसी घटना दोबारा न हो.

Share.
Exit mobile version