रामगढ़ः केझिया घाटी में ओडिशा से देवघर जा रही पर्यटकों से भरी बस, ट्रेलर से टकरा गई. जिसमें 18 लोग घायल हो गए. केबिन में फंसे 4 लोगों को स्थानीय लोगो ने बाहर निकाल कर साथ ही सभी घायलों को एंबुलेंस से गोला सामुदायिक अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार ओडिशा से देवघर जा रही टूरिस्ट बस जिसमें 50 से अधिक टूरिस्ट सवार थे. सभी ओडिशा के बालांगीर जिला से देवघर और नेपाल की यात्रा पर निकले थे. वे लोग देवघर बाबा बैजनाथ की पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान सिकिदिरी घाटी उतरने के बाद केझिया घाटी में बस ने आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
जिसके कारण बस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बस के केबिन में बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ रजरप्पा पुलिस भी पहुंची. स्थानीय लोगों ने केबिन में फंसे 4 लोगों को बाहर निकाल कर साथ ही सभी घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा.
वहीं बस में सवार यात्री ने बताया कि वे लोग ओडिशा से नेपाल तक की धार्मिक यात्रा पर निकले हैं. इसी दौरान घाटी में बस से आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है.
दुर्घटना के बाद की पुकार मच गई थी. कई लोग घायल हुए हैं, कई लोग केबिन में फस गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने निकालकर अस्पताल भिजवाया है. सुरक्षित बचे लोगों को दुलमी के प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर कुमार मंगलेश द्वारा कुल्ही तहसील भवन में ठहराया गया और खाने-पीने और रहने का व्यवस्था करवाई गई. साथ ही साथ ओडिशा सीएमओ और बालांगीर के स्थानीय विधायक से बात कर घटना की जानकारी दी और घायलों के बेहतर इलाज और सभी यात्रियों की घर वापसी की भी बात की.