रांची: वाहन कोषांग ने कहा, दोपहर 3.00 बजे तक वाहन कर दें जमा, नहीं तो होगी प्राथमिकी दर्ज. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर बुण्डू अनुमण्डल के सभी प्रखंडों में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किये गए हैं। 14 मई को मतदान के मद्देनजर मतपेटियों को भेजने का कार्य प्रारंभ किया जाना है। इस कार्य के लिए पूर्व में बसों /छोटे वाहन कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया था।
लेकिन वाहन मालिक निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। इस निमित वाहन कोषांग ने बड़ा निर्णय लिया है। वाहन कोषांग के नोडल अधिकारी ने वाहन मालिकों को आज दोपहर3.00 बजे तक अपने वाहनों को कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया है। वाहन जमा नहीं करनेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए लोक प्रतिनिधि अधिनियम के 1951 की धारा 167 क के अंतर्गत एक वर्ष तक के सश्रम कारावास व अर्थदंड लगाया जाएगा।रांची