मुंबई: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक शिवशाही बस के पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के नजदीक हुआ. जानकारी के अनुसार, यह हादसा बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ, जब बस ड्राइवर ने अचानक कट मारा और तेज रफ्तार में बस पलट गई. बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की थी, और हादसे के वक्त इसमें 35 से अधिक यात्री सवार थे. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है, और पुलिस एवं एम्बुलेंस विभाग मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटे हैं. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. घायल यात्रियों को गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे के पीड़ितों को तत्काल सहायता देने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश दिया है, और पीड़ितों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.