नवादा : रांची से बिहार शरीफ की ओर जा रही बस (श्री विष्णु रथ) ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। गौरतलब है कि श्री विष्णु रथ रोजाना की तरह झारखंड रांची से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी। इसी बीच नवादा के फतेहपुर गांव के पास दूसरी बस ने विष्णु रथ बस को चकमा दे दिया। जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी। जिससे विष्णु रथ पर सवार 40 यात्री जख्मी हो गए।
यात्रियों में अधिकतर बीपीएससी के अभ्यर्थी
बस मैनेजर ने बताया कि बस पर सवार अधिकतम यात्रियों में से बीपीएससी के अभ्यर्थी शामिल थे। हालांकि इस घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से बस को लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन दीपनगर थाना पुलिस ने बस को अपने क्षेत्र इलाके में जब्त कर लिया है। बस की हालत को देखकर यह पता लगाया जा सकता है टक्कर कितना जोरदार रहा होगा।
हालांकि बस के मैनेजर ने बताया कि इस घटना में सभी को हल्की चोटें आई है और किसी की मौत की बात से इनकार किया। वहीं घटना के बाद बस पर सभी यात्री इधर उधर चले गए हैं।