रांची : बिहार में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या के बीच एक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां रांची से इलाहाबाद जा रही एक बस ने औरंगाबाद जिले में ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.

ऐसे हुआ हादसा

यह घटना रविवार की सुबह करीब पांच बजे, मदनपुर थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव के पास एनएच-19 पर हुई. बस ने ट्रक के पीछे से टक्कर मारी, जिसमें सह चालक सूरज कुमार (31) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बजहा मिश्रण घिसापुर का निवासी था. वहीं, घायल यात्रियों में झारखंड रांची के निवासी रामनिवास, पल्लवी पांडे (मध्य प्रदेश, रीवा), विकास कुमार (उत्तर प्रदेश, चंदौली), आकाश कुमार (रायबरेली), दिवाकर पांडे (प्रयागराज), सिद्धार्थ तिवारी (कानपुर), मनोज कुमार (वाराणसी), संतोष कुमार (जौनपुर), शैलेश कुमार (देवरिया) शामिल हैं

सीचएचसी में चल रहा घायलों का इलाज

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है और सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने कर ली आत्म ह’त्या

Share.
Exit mobile version