Joharlive Team

कोडरमा। जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत तारा घाटी के समीप शनिवार की सुबह कोलकाता से बिहार जा रही ताज बंगला बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस संख्या बीआर 27पी/ 0795 तारा घाटी में गड्ढे बचाने के दौरान असंतुलित होकर पलट गई। सूचना के बाद कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, पीसीआर वाहन और पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंच तत्परता दिखाते हुये बिना देर किए किरान वाहन की मदद से पलटी बस को सीधा करवाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बस दुर्घटनाग्रस्त होने से रजौली बिहार निवासी प्रहलाद साव की पुत्री 24 वर्षीय खुशबू कुमारी घायल हो गई। जबकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन के द्वारा घायल युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।

वहीं घायल खुश्बू ने बताया की कोडरमा घाटी में बस चालक गड्ढे बचाने के दौरान असंतुलन खो बैठा और बस देखते देखते पलट गई। ज्ञात हो कि बस पर करीब 40 यात्रि सवार थे जो कोलकाता से बिहार जा रहे थे और बस के ऊपर काफी संख्या में आलू प्याज के बोरा लदा था। बहरहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं सुरक्षित बचे सभी यात्री ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे थे।

Share.
Exit mobile version