रांची : झारखंड के हजारीबाग जिले से बेहद दुखद खबर है, जहां शादी-विवाह को लेकर बिहार से झारखंड आ रही विक्रम बस (जेएच 09बीडी 2221) दुर्घटनाग्रस्त होने से चीख-पुकार मच गई. हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चरही घाटी यूपी मोड़ के पास हुए इस भीषण सड़क दुर्घटना में जहां दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं. वहीं, आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, 10 दिसंबर को अहले सुबह लगभग 5:30 बजे विक्रम बस बिहार के छपरा से रांची में शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए आ रही थी. इस दौरान बस में करीब 60 यात्री सवार थे. जैसे ही चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास बस पहुंची ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस पलट गई, जिससे दर्जनों यात्री घायल हो गए.
आधा दर्जन घायल रिम्स रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शेख भिखारी कॉलेज और सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर गंभीर रूप से घायल सभी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.