नैनीताल : हिसार से नैनीताल घूमने गए स्कूल की बस गहरी खाई में गिर गई, जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 26 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा कि स्कूल बस में 25 से 30 सवारियां थी. इस हादसे में बच्चे और महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF और NDRF की टीम मौके पर हैं.
आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस खाई में गिरी. जिसमें 30 से 33 लोग सवार होने की संभावना है. बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. उक्त सूचना पर कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई. अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में सवार लोगों में से 18 लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: बालासोर ट्रेन हादसा : 28 शवों की नहीं हो सकी पहचान, अब BMC करेगा अंतिम संस्कार