सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. कोसी बराज पर एक बस रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. यह घटना कोसी बराज के गेट नंबर 34-35 के पास हुई, जब बस सवारियों को लेकर जा रही थी और अचानक अनियंत्रित हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि घटना के समय बस नेपाल के विराटनगर से बिहार के गायघाट की ओर जा रही थी. बस में लगभग 20 यात्री सवार थे. नेपाल पुलिस और जल संसाधन विभाग के अभियंता तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सभी 20 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और घायल यात्रियों को इनरवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस ड्राइवर और कंडक्टर का बयान
बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि बस में कुल 20 यात्री सवार थे और ये सभी नेपाल से गया जा रहे थे. बस का नंबर 1 बी 4601 है, जो कोसी बराज ब्रिज के गेट नंबर 34-35 के बीच नदी में गिर गई थी. इस घटना के बाद से कोसी बराज पर नेपाल पुलिस और भारतीय अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कैम्प लगा लिया है.
सुनसारी के प्रमुख बिपिन रेग्मी ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि बस के गिरने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यात्रियों को कुछ चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद से स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है और मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि यह हादसा देर रात की है. स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि पुल पर वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.