रामगढ़: जिले के गोला मुरी मार्ग पर स्थित बरलंगा थाना क्षेत्र के हारुबेरा रम्हारु गांव के पास एक भीषण बस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा उस समय हुआ जब बस आदिवासी श्रद्धालुओं को लेकर रजरप्पा से पूर्वी सिंहभूम लौट रही थी.

रजरप्पा से लुगुबुरू जा रहे थे लोग

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी बस रजरप्पा के लुगुबुरू से पूर्वी सिंहभूम जा रही थी, तभी गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र के रम्हारु गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में लेवाडीह की निवासी सोनाली टुडू नामक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में 24 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है.

पुलिस ने चलाया राहत व बचाव कार्य

घटना की सूचना मिलते ही बरलंगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने बताया कि बस सड़क के किनारे पलटी हुई थी और यात्री अंदर फंसे हुए थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद, घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया.

तेज रफ्तार में थी बस

बरलंगा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस की तेज गति और चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन हादसे के असली कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. यह हादसा आदिवासी श्रद्धालुओं के लिए एक गहरी क्षति लेकर आया है, और इसने क्षेत्रीय प्रशासन की मुस्तैदी को भी परखा है. पुलिस और एंबुलेंस की तत्परता से राहत कार्य समय रहते संपन्न हुआ.

Also Read: गैस कटर से चोर काट रहे थे एटीएम, लगी आग और 12 लाख कैश जलकर हो गए राख

Share.
Exit mobile version