Joharlive Team

रांची । पॉकेटमारी से परेशान बस चालकों ने बसों का परिचालन गुरुवार को ठप कर दिया है। रांची में चलने वाली सिटी बसों में लगातार हो रही पॉकेटमारी से धुर्वा गोलचक्कर और  रातू रोड से खुलनेवाली 25 सिटी बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। चालकों का आरोप है कि पॉकेटमारी की शिकायत के बाद भी पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। लगभग हर रोज बस यात्रियों का पॉकेट मार लिए जाने की घटना होती है। बस यात्री   चालकों पर मिली भगत का आरोप लगाते हैं । पुलिस प्रशासन इसपर कोई संज्ञान नहीं लेती है।  तग आकर बस  को चलाने से इंकार कर दिया है। चालकों का कहना है कि नगर निगम के पदाधिकारी बातचीत करने धुर्वा आयेंगे तक ही बस चलायेंगे।
बस के परिचालन ठप होने से यात्री परेशान हैं। बस चालकों का कहना है कि पॉकेटमार आठ-दस की संख्या में बसो पर सवार हो जाते हैं। इसकी सूचना पहले भी थाने को दी गई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। इस पर कार्रवाई करेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर में लगभग 40-50 बस चलती है। नगर निगम ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कई बार बस के यात्रियों ने खुद चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा हैं। बावजूद पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं करती।

Share.
Exit mobile version