बोकारो: बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक शिक्षक की शनिवार को मौत हो गई। हादसा चास बाईपास रोड पर हुआ। घटना के बाद ड्राइवर बस को लेकर भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। शिक्षक चास स्थित जीजीपीएस स्कूल जा रहे थे और इसी बीच यह हादसा हुआ। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और नौकरी की मांग पर दो घंटे तक सड़क जाम रखा।
मृतक की पहचान सेक्टर-1 निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई। वो अपने घर से चास जा रहे थे। दीपक अभी कुछ दिनों पूर्व ही अपने पिता का श्राद्ध कर गांव से वापस लौटे थे। वहीं, सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, चास इंस्पेक्टर रामप्रवेश ने लोगों को काफी समझाया। नियमानुसार सरकारी लाभ व अन्य मुआवजा आदि पर परिजनों से सहमति बनने के बाद शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया।