Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर है, जहां मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा मोड़ के पास रविवार सुबह बस कंडक्टर की हत्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया है. आगजनी कर रहे हैं. माहौल तनावपूर्ण है. वहीं, लोगों की पिटाई से मरने वाले बस कंडक्टर की पहचान सढिल गांव निवासी मंजय कुमार सिंह (47) के रूप में हुई है.
पिटाई की वजह से हुई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजय औरंगाबाद से धनबाद के लिए चलने वाली बस में कंडक्टर का काम करता था. हत्या से पहले वह रविवार सुबह ड्यूटी जाने के लिए बस पकड़ने कुशहा मोड़ जा रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. गुस्साए लोगों ने करीब एक घंटे तक नेशनल हाईवे 19 को जाम रखा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है.
लोगों को शांत कराने में जुटी है पुलिस
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क से जाम हटाने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने की अपील की है. वहीं प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं. कंडक्टर की हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Also Read: बैंक स्कैम में ED ने पांच को दबोचा, पूर्व मंत्री का भतीया भी रेडार पर
Also Read: अफीम की खेती कर रहे थे ग्राम प्रधान, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार