गया : बच्चों को स्कूल ले जा रही बस अचानक सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 17 बच्चे घायल हो गए हैं. वहीं कई लोगों की गंभीर चोटे लगी हैं. इन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएवी कैंट से पहले कोऑपरेटिव पब्लिक स्कूल का बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी खा गई. इस पर स्कूल जा रहे 17 छात्र-छात्राएं और शिक्षक घायल हो गए.

परिजनों को दी गई हादसे की सूचना

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन द्वारा परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है. हालांकि, बस दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई है. इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंच कर बस में सवार छात्राओं को बाहर निकाला गया. घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था

घायल बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हो रहा था. इसी कारण आज सारे बच्चे व शिक्षक स्कूल जा रहे थे. बच्चों से भरी बस जैसे ही मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ओटीए पांच नंबर गेट पहुंची. उस दौरान सामने से तेज रफ्तार में एक डंफर चला आ रहा था. डंफर को बचाने के चक्कर में स्कूल की बस गढ्ढे में पलट गई. जिसमें छात्र उज्जवल मिश्रा, स्नेहा सिन्हा, अनूप विश्वकर्मा, वैभव कुमार समेत 17 छात्र व शिक्षक घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें: आश्रय विहीन लोगों के लिए नगर निगम चलाएगा रेस्क्यू आपरेशन, शेल्टर होम में किया जाएगा शिफ्ट

Share.
Exit mobile version